एक बार नहीं मैं मिल तो
तुम रूठ गयी
मैं खोजा तुमको कितनी बार
तुम कहाँ गयी थी
किसके पास
मैं रोता रहा
पर खोजता रह तुम्हे
तुम तो किसी और के
अन्कपाश में लिपटी थी
पर भोग तुमने ही
उसका डंक
क्या समझती हो तुम
कि सभी डंक वाले
ही होते हैं
कोई-कोई डंक वाला होता है
पर मरे जाते हैं
निर्दोष विषहीन
जो होते हैं प्रकृति
के पुत्र
करते हैं रक्षा
प्रकृति की
पर तुम तो
प्रकृति की
सबसे नाजुक कला हो
बनाया है जिसे उन्होने
बड़े सहजकर
काले - काले बाल
बड़ी-बड़ी आँखें
गोरे-गोरे गाल
लाल-लाल होठ
मुस्काती हुयी
नीचे का विवरण करूं
तो नीच कहोगी
ना करूं तो
मूर्ख कहोगी
वैसे मैं ऐसा
मूर्ख नहीं
कि समझता नहीं
क्या बात है
कैसी बात है
किससे बात है
क्रोध तेरे नाक पर
पर इतने सुन्दर
तुम्हे बना दिया
भले मेरा बना
खेल ख़त्म हुआ
तुम खुश रहो
बस इच्छा है मेरी
मैं तो एक
नीलकंठ हूँ
दावानल पीने का
आदी हूँ
दवा नहीं करूंगा
वादा रह हमारा
वादा तोड़ने का आदी
मैं नहीं ....
- श्याम २६.१२.२००६
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अच्छी कवितायें हैं लिखते चलिये। हिन्दी चिट्ठाजगत में स्वागत है।
Post a Comment