मैं अपने मन
कि गहराइयों में
झांक कर देखा
वहाँ जो थी
वह बाहर में
खड़ी नही थी
शब्दों के आइने में
धोखा खाना
कितना आसान है
दूसरे को अपना
जलवा दिखाना
कितना आसान है
मैं जानता हूँ
इस दुनिया में
मेरा कोई नहीं
जब भी किसी
रस्सी को पकड़ा
कुएं से निकालने को
रस्सी छोड़ गयी
पानी निकालने वाली ने
शायद रस्सी
टूट भी जाती
मेरे भार से
पर मैंने अपना
भार तो नहीं
केवल ईमेल
लिखा था तुमको
तुम वह भी नहीं
उठा सकी
तो लगता है
मुजे इस कुएं से
निकालने वाला कोई नहीं
मैं रह जाऊँगा यहीं
एक कछुए कि तरह
सैकरों वर्षों तक
जीनेवला
पर हूँ अकेला
अपनी गर्दन को
भीत कर भी सकूँगा क्या
गीता में श्याम के
उपदेश जैसा
अपनी कामनाओं
पर नियंत्रण
अपनी भावनाओं
पर नियंत्रण ....
-श्याम २८.१२.२००६
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment